गाज़ियाबाद, दिसम्बर 13 -- रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग को थाने पर प्रदर्शन पुलिस के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए मुरादनगर,संवाददाता। गांव छज्जूपुर में दोस्तों के साथ जा रहे युवक का कार सवार लोग अपहरण कर ले गए। रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मुरादनगर थाने में प्रदर्शन किया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर युवक को जल्द बरामद करने का आश्वासन दिया। गांव छज्जूपुर निवासी 22 वर्षीय तुषार भारद्वाज गुरुवार शाम अपने दोस्त हर्ष भारद्वाज और लालू शर्मा के साथ गुरुग्राम से आए एक युवक से मिलने के लिए जा रहा था। रास्ते में एक कार उनके पास आकर रुकी। उसमें बैठे लोगों ने तुषार को जबरदस्ती कार में डालकर फरार हो गए। दोस्तों ने इसकी सूचना परिजनों और ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों ने दस किलोमीटर तक कार का पीछा किया, लेकिन आरोपी फरार होने में कामयाब रहे। इस स...