काशीपुर, मई 14 -- काशीपुर, संवाददाता। दोस्तों के साथ घुमने गए युवक के साथ दोस्त व उसके साथियों ने मारपीट कर दी। साथ ही उसे घायलावस्था में गाड़ी से फेंककर चले गए। पुलिस ने पीड़ित के पिता की तहरीर पर केस दर्ज किया है। स्टेडियम के पीछे निवासी नारायण कुमार सिंह पुत्र रामनरेश सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 9 मई की शाम करीब 5 बजे उसके पुत्र मंयक ठाकुर ने अपने दोस्त आर्यन चौधरी पुत्र राजेश चौधरी निवासी वैशाली कॉलोनी को फोन कर कार से घूमने जाने को कहा। उसका दोस्त आर्यन अपनी गाड़ी से अपने दोस्त विवेक पुत्र पवन सिंह निवासी वैशाली कॉलोनी व पटेलनगर निवासी उदय सरकार पुत्र मुन्ना सरकार को लेकर स्टेडियम तिराहे पर आकर बेटे को ले गए। आरोप है कि जब यह लोग एक तिराहे के पास से एक साथ घूमने निकले, तो उदय सरकार ने उसके पुत्र के साथ मारपीट व गाली-गलौज कर ...