बरेली, जनवरी 28 -- आग सेंक रहे दोस्तों के बीच अचानक गोली चल गई और एक किशोर सिर में गोली लगने से घायल हो गया। उसे निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इस मामले में अभी तक तहरीर नहीं दी गई है। बिथरी चैनपुर के गांव रामनगर में रहने वाले निर्दोष का बेटा 16 वर्षीय सोनू सोमवार रात करीब आठ बजे चार-पांच दोस्तों के साथ बैठकर आग सेंक रहा था। इसी दौरान उनमें से किसी दोस्त से गोली चल गई, जो सोनू के सिर में लगी। दोस्त उसे लेकर पास के निजी अस्पताल लेकर गए। वहां मना किया तो निजी मेडिकल कॉलेज ले गए। वहां ऑपरेशन कर उसकी गोली निकाली गई। सूचना पर बिथरी चैनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने किशोर के दोस्तों को हिरासत में भी लिया है। मगर इस मामले में अब तक सोनू के परिजन की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। चल रही समझौते की कोशिश बताया जा रह...