कानपुर, जनवरी 13 -- कल्याणपुर। पनकी निवासी युवती कानपुर विश्वविद्यालय से बीकॉम तृतीय वर्ष की छात्रा है। कॉलेज में छात्रा की पहचान लखनऊ के शारदा नगर निवासी नितिन बाजपेई से हो गई। छात्रा के मुताबिक जब उसे पता चला कि नितिन नशे का आदी है, तो उसने बातचीत बंद कर दी। आरोप है कि इस पर भड़के नितिन ने छात्रा के पिता को फोन कर गालीगलौज की। छात्रा के विरोध करने पर उसे व उसके पिता को जान से मारने की धमकी दे डाली। पनकी थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...