नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- सुरेंद्र कुमार,पूर्व राजदूत अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रोज-रोज जो दावे करते रहते हैं, उन पर हमें प्रतिक्रिया देने की जरूरत नहीं है। अपनी नापसंदगी जाहिर करने का उनका अपना अंदाज है। बीते तीन महीनों में ही उन्होंने न जाने कितने सारे बयान दे दिए हैं। एक तरफ उन्होंने भारत को 'मृत अर्थव्यवस्था' कह दिया, तो दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना प्रिय मित्र भी बताया। उनके ऐसेे रुख से हम कोई दीर्घकालिक निष्कर्ष नहीं निकाल सकते। मिस्र के शर्म अल-शेख में उन्होंने भारत का जिक्र तो किया, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री का नाम नहीं लिया। वह इस बात से शायद नाखुश थे कि प्रधानमंत्री मोदी वहां मौजूद नहीं हैं। हालांकि, उनके नए राजदूत सर्जियो गोर इन दिनों छह दिवसीय यात्रा पर भारत में हैं और हमारे कई राष्ट्रीय नेताओं से उनकी मुलाक...