मेरठ, सितम्बर 29 -- मेरठ। मेरठ के लोहा कारोबारी को सालों पुरानी दोस्ती का हवाला देकर गाजियाबाद के कारोबारी ने ठग लिया। बिजनेस में नुकसान बताकर मदद मांगी और जल्द रकम लौटाने का आश्वासन दिया था। मदद करने के लिए लोहा कारोबारी ने 60 लाख रुपये गाजियाबाद के दोस्त को दे दिए। कुछ समय तक तो रकम देने के लिए हामी भरी, लेकिन फिर मना कर दिया। परेशान होकर लोहा कारोबारी ने पुलिस अफसरों से शिकायत की। पुलिस ने गाजियाबाद के कारोबारी और दोनों बेटों के खिलाफ नौचंदी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है। नौचंदी थानाक्षेत्र शास्त्रीनगर निवासी अंशुल अग्रवाल का लोहे का कारोबार है। अंशुल अग्रवाल ने एसएसपी मेरठ डॉ. विपिन ताडा को एक शिकायत की। बताया कि गाजियाबाद के साहिबाबाद शालीमार गार्डन निवासी रामकिशोर सिंघल और उनके दोनों बेटों विनोद सिंघल व बालकिशन सिंघल से पुराना संब...