मेरठ, सितम्बर 17 -- नौचंदी थानाक्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी युवती को मनचले फोन कर संबंध बनाने का दबाव बना रहे हैं। साथ ही धमकी दी जा रही है कि यदि बात नहीं मानी तो छोटे भाई का कत्ल कर देंगे ओर उसे घर से उठाकर ले जाएंगे। युवती की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। एक कॉलोनी निवासी युवती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज दर्ज कराई। आरोप लगाया काफी दिनों ने कुछ लोग दिन-रात फोन कर परेशान कर रहे हैं। तीन अलग-अलग मोबाइल नंबर से उसके पास फोन आते हैं। 9 सितंबर को तीनों आरोपियों ने फोन कर बातचीत व संबंध बनाने का दबाव बनाया। इंकार करने पर धमकी दी कि उसके भाई को स्कूल से उठाकर ले जाएंगे और कत्ल कर देंगे। उनके पास भाई के स्कूल का पता व आने जाने का समय भी है। युवती ने थाना नौचंदी में तहरीर देकर सुरक्षा की गुहार लगाई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। युवती ...