सहारनपुर, जुलाई 26 -- सोशल मीडिया पर दोस्ती कर कंपनी में रुपये लगाकर मुनाफा दिलाने का झांसा देकर 8.45 लाख रुपये की ठगी कर ली गई थी। थाना साइबर क्राइम पुलिस ने मामले की जांच शुरू कराते हुए खाता होल्ड कराकर पीडि़त के 8.45 लाख रुपये वापस करा दिए हैं। महिला ने फर्जी एप के जरिए ठगी की थी। कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र मोहल्ला शिवपुरी कॉलोनी निवासी देवेंद्र कुमार ने 25 मई को साइबर क्राइम थाने में ठगी होने की सूचना दी थी। उन्होंने बताया था कि एक अज्ञात महिला ने उनको कॉल की और झांसे में लेकर एक कंपनी के जरिए मुनाफा कमाने की बात कही। इसके लिए महिला ने 58 लाख रुपये इंवेस्ट करने के लिए कहा। महिला ने एक फर्जी एप भी पीड़ित के मोबाइल फोन में डाउनलोड करा दिया। पीडि़त ने झांसे में आकर महिला को अपने खाते से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध करा दी। इसके पश्चात महिला...