सुल्तानपुर, सितम्बर 26 -- दोस्तपुर, संवाददाता।नगर पंचायत प्रशासन ने कस्बे में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए विशेष अभियान चलाया। इसी क्रम में अधिशासी अधिकारी लालचन्द्र सरोज ने गुरुवार की रात कस्बे के रामलीला मैदान, ब्लॉक चौराहा, चौक बाजार और विसर्जन स्थल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी सौरभ शुक्ला, अध्यक्ष प्रतिनिधि रमेश सोनकर, लिपिक विपिन यादव, प्रभारी सफाई नायक नूरूलहसन तथा विभिन्न वार्डों के सभासद मौजूद रहे। अधिशासी अधिकारी ने मौके पर सफाई कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और व्यवस्था बेहतर बनाए रखने पर जोर दिया। इसी बीच एसबीएम प्रभारी दशरथ भारती की देखरेख में नगर पंचायत द्वारा 156 घंटे लगातार चल रहे महासफाई अभियान के तहत रात्रिकालीन सफाई का कार्य कराया गया। शुक्रवार देर रात 11 बजे शुरू हुआ यह अभि...