पटना, दिसम्बर 9 -- इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने चिकित्सक डॉ. बीएन चतुर्वेदी और उनके चालक के साथ पुलिस की मारपीट की शिकायत डीजीपी विनिय कुमार से की। एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को डीजीपी से मिला और दोषी पुलिसकर्मियों को सजा दिलाने तथा चिकित्सक पर दर्ज झूठी प्राथमिकी रद्द करने की मांग की। एसोसिएशन में बताया कि सात दिसंबर को जेपी सेतु पर पुलिस ने डॉ. चतुर्वेदी और उनके चालक से पिटाई की। आईएमए ने कहा कि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ पर्याप्त सबूत (वीडियो फुटेज) होने के बाद भी अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। जेपी सेतु पर ट्रकों के आवागमन पर रोक के बावजूद पुलिस गलत दिशा से उन्हें पास कराया जा रहा था। प्रतिनिधिमंडल में आईएमए के पूर्व राष्ट्रीय डॉ. सहजानंद सिंह समेत डॉ. सुनील कुमार, डॉ. अजय कुमार और डॉ. ब्रजनंदन कुमार आदि शामिल थे।

हिं...