धनबाद, सितम्बर 11 -- धनबाद। विभिन्न छात्र संगठनों ने बुधवार को लॉ कॉलेज में मारपीट की निंदा की। एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल कृष्णा चौधरी ने कहा कि कॉलेज प्रशासन से मांग करते हैं कि दोषी पर अविलंब कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। पूर्व अध्यक्ष लॉ कॉलेज फूलचंद महतो ने कहा कि मारपीट की निंदा करते हैं। प्रभारी प्राचार्य पर कार्रवाई की मांग की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...