चाईबासा, दिसम्बर 21 -- चाईबासा। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ी जाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री हेमन्त कुमार केशरी ने कहा है कि चाईबासा में एक पिता द्वारा अपने चार माह के बच्चे का शव सदर अस्पताल से थैले में रख कर ले जाने की घटना ने पूरी व्यवस्था की पोल खोल दी है। उन्होंने कहा कि झारखण्ड में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह फैल है । विभाग के मंत्री सिर्फ अनर्गल बयानबाजी में लगे रहते हैं। विगत दिनों चाईबासा सदर अस्पताल में थैलीसिमिया रोग से पीड़ित 5 बच्चों को संक्रमित खून चढ़ा दिए जाने की घटना ने पूरे देश मे चाईबासा सदर अस्पताल के लचर ब्यवस्था की पोल खोल कर रख दिया था और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री चाईबासा आकर बड़ी बड़ी बातें कर चले गए,पर अब्यवस्था से भरा सदर अस्पताल प्रबंधन है कि सुधरने का नाम ही नही ले रहा है। उन्होंने उपायुक्त से दोषियों पर कार्यवाई करने की ...