दरभंगा, मार्च 19 -- बहेड़ी। प्रखंड के सुसारी गांव में मंगलवार को बेनीपुर एसडीपीओ आशुतोष कुमार ने मारपीट कांड को लेकर पीड़िीत परिवार से पूछताछ करते हुए जांच-पड़ताल की। उन्होंने कहा कि पीड़िीत परिवार ने सीसीटीवी फुटेज भी दिया है। इसकी जांच की जा रही है। किसी भी परिस्थिति में दोषी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। विदित हो कि सुसारी गांव के भैरव कुमार झा ने गत 14 मार्च को अपने परिवार के साथ मारपीट व लूटपाट करने का मामला दर्ज करवाया था। इसमें कई लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...