दरभंगा, जुलाई 12 -- बेनीपुर। बहेड़ा थाना क्षेत्र में चार माह पूर्व नाबालिग से गैंगरेप की पीड़िता ने गत 10 जुलाई को आत्महत्या कर ली थी। इसे लेकर बहेड़ा थाने पर शुक्रवार को ग्रामीण एसपी आलोक कुमार ने प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि दोषियों की पहचान कर उन्हें कड़ी सजा दिलाई जाएगी। ग्रामीण एसपी ने कहा कि इस मामले में बेनीपुर एसडीपीओ आशुतोष कुमार ने भी घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने मृतका के परिजनों और आसपास के कई लोगों से विस्तृत बयान दर्ज किए हैं। पीड़िता के परिजनों ने अभी तक आत्महत्या के संबंध में थाने में कोई शिकायत या आवेदन नहीं दिया है। हालांकि एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से कई महत्वपूर्ण सबूत जुटाए हैं, जिनसे जांच को आगे बढ़ाने में मदद मिलने की उम्मीद है। इन सबूतों का विश्लेषण किया जा रहा है। पुलिस को अब मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार है। ...