रामगढ़, फरवरी 24 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला प्रखंड के सोसोकलां गांव में बीते 4 फरवरी को मां सरस्वती के प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए पथराव मामले के आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इस मामले पर सांसद मनीष जायसवाल ने प्रशासन से दोषियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि गिरफ्तारी नहीं होने पर वे 27 फरवरी से गोला थाना परिसर में अनिश्चित कालीन धरना में बैठ जाएंगे। इस मामले को लेकर जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जयसवाल रविवार को सांसद के निर्देश पर सोसोकलां गांव पहुंचे और पीड़ित ग्रामीणों के साथ बैठक की। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि ने प्रशासन की ओर से की जा रही अबतक की कर्रवाई की जानकारी ली। सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि प्रशासन ने इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। तय समय पर अगर प्रश...