छपरा, नवम्बर 22 -- छपरा, एक संवाददाता। छात्र हित की लड़ाई में न्यायालय द्वारा शनिवार को छात्र नेता रहे लोगों को दोषमुक्त किये जाने के आए फैसले के बाद जयप्रकाश विश्वविद्यालय के शोध विद्यार्थी संगठन (आरएसए) के पूर्व सक्रिय सदस्यों और छात्र नेताओं में जश्न का माहौल रहा। शोध विद्यार्थी संगठन के युवाओं ने मिठाइयां बाँटकर एक-दूसरे को बधाई दी। आरएसए के पदाधिकारियों ने कहा कि यह सिर्फ कानूनी जीत नहीं, बल्कि छात्र अधिकारों की लड़ाई की जीत है। कई युवाओं ने इसे विश्वविद्यालय में छात्र आंदोलनों की नैतिक विजय बताया। जश्न में शामिल छात्रों ने कहा कि आरएसए से जुड़े रहे डॉ. विश्वजीत सिंह चंदेल, सुभाष राय उर्फ झरिमन राय, डॉ. हरिमोहन कुमार पिंटू, डॉ. सुनील यादव उर्फ झोंझा राय, डॉ. राजेश चंद्रा, गौतम राय और सोनू राय पर मुफस्सिल थाना कांड संख्या 211/2015 में...