बाराबंकी, नवम्बर 30 -- निन्दूरा। क्षेत्र के ग्राम पंचायत निन्दूरा के अलीपुर गांव में डामर रोड से गांव के अंदर तक लगाई जा रही इंटरलॉकिंग में मानक के हिसाब से ईट नहीं लगाई गई है। न ही मानक के हिसाब से गिट्टी डाली गई है। हल्की गिट्टी डालकर ऊपर से बालू डालकर इंटरलॉकिंग बिछाई गई है। इसको लेकर ग्रामीणों में बेहद नाराजगी है। ग्रामीणों का कहना है की जिम्मेदार अधिकारी एक बार भी मौके पर जांच करने नहीं आए हैं। प्रधान प्रतिनिधि कमलेश यादव ने बताया कि दोयम दर्जे की ईंटें लगाई गई हैं। गिट्टी भी नहीं डाली गई है। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी ने बताया जेई आरएस से जांच कर आएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...