श्रावस्ती, फरवरी 18 -- गिरंटबाजार। विकास क्षेत्र जमुनहा के ग्राम पंचायत चौरी कोटिया में दोयम दर्जे की ईंटो से नाली का निर्माण कराया जा रहा है। लेकिन जिम्मेदारों का ध्यान इस पर नहीं है। जलनिकासी की सुविधा के लिए नाली निर्माण का प्रस्ताव किया गया था। जिसके बाद निर्माण शुरू किया गया है। नाली के निर्माण में पीले ईंटो का धड़ल्ले से प्रयोग किया जा रहा है। लोगों की माने तो गुणवत्ता विहीन निर्माण ज्यादा दिन टिकने वाला नहीं है। लोगों ने जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...