सिद्धार्थ, जनवरी 16 -- सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश पंचायतीराज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के द्विवार्षिक अधिवेशन में गुरुवार को भनवापुर ब्लॉक की नामांकन प्रक्रिया संपन्न हुई। जिलाध्यक्ष रणजीत कुमार के नेतृत्व में आयोजित ब्लॉक कार्यकारिणी अधिवेशन में भनवापुर से ब्लॉक अध्यक्ष पद के लिए केवल एक ही नामांकन वीरेन्द्र कुमार सक्सेना का दाखिल हुआ। नामांकन पत्रों की जांच में उनका पर्चा सही पाए जाने पर जिला कार्यकारिणी ने उन्हें दूसरी बार निर्विरोध ब्लॉक अध्यक्ष घोषित कर दिया। संघ पदाधिकारियों ने बताया कि नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण एवं प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम 20 जनवरी को ब्लॉक मुख्यालय पर होगा। इस दौरान विजय कर पाठक, राजेन्द्र कुमार, राम दयाल, हिन्देश कुमार राव, अजीत कुमार, नंदलाल आजाद, चंद्रभान, जय प्रकाश आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...