रुद्रपुर, जून 16 -- नानकमत्ता। जिला पंचायत ने सोमवार शाम अपनी स्वामित्व की भूमि पर दोबारा बनाई गई दुकानों को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। पूर्व में भी प्रशासन ने निर्माण ध्वस्त किए थे। एसडीएम रवीन्द्र जुवांठा, तहसीलदार हिमांशु जोशी, जिला पंचायत के अपर विकास अधिकारी गणेश भट्ट, ईओ प्रियंका रैक्वाल के नेतृत्व में पुलिस व जिला पंचायत, राजस्व विभाग की टीम ने जिला पंचायत की जमीन से निर्माण हटवाया। अधिकारियों और पुलिस को देख मौके पर भीड़ लग गयी। भवन स्वामियों का दावा था कि विवाद न्यायालय में विचाराधीन है, लेकिन कोई साक्ष्य नहीं दिखा पाए। रविवार को टीम निशान लगा गई थी। अपर विकास अधिकारी ने बताया कि 16 सितम्बर 2023 को भी निर्माण ध्वस्त किए गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...