रामपुर, नवम्बर 25 -- हाईवे पर बिछी पालिका की पेयजल पाइपलाइन मरम्मत के कुछ घंटों बाद फिर से फट गई। दूसरे दिन मंगलवार को भी दोबारा मरम्मत शुरू की गई जिससे यातायात बाधित रहा। बड़े वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहा और पुलिस छोटे वाहनों को निकालने में जुटी रही। नगर क्षेत्र से होकर गुजर रहे हाईवे के किनारे पालिका की पेयजल आपूर्ति करने वाली पाइपलाइन बिछी हुई है। नैनीताल रोड पर देशी शराब भट्टी के सामने बीते दिनों यह पाइपलाइन फट गई थी और सड़क पर पानी का रिसाव होने लगा। आस-पास के दुकानदारों द्वारा इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की गई थी। बीते रविवार की रात पालिका के जल निगम के अवर अभियंता कुलरतन गौतम की देखरेख में पाइपलाइन की मरम्मत के लिए 10-12 फुट गहरा गड्ढा खोदा गया और सोमवार सुबह से शाम तक मिस्त्रियों द्वारा मरम्मत कराई गई। बाद में जेसीबी द्वारा ग...