भागलपुर, जून 23 -- श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के बिहार प्रदेश अध्यक्ष पद पर डॉ. विक्रम सिंह की पुनर्नियुक्ति पर बिहपुर में संगठन के कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक जश्न मनाया। राष्ट्रीय महासचिव रजनीश कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस अवसर पर समीर कुमार सिंह उर्फ मिठ्ठू ने कहा कि डॉ. विक्रम सिंह के दोबारा प्रदेश अध्यक्ष बनने पर हार्दिक बधाई और उनके दिशा-निर्देश में काम करने से संगठन को मजबूती मिली है। उन्होंने विश्वास जताया कि भविष्य में संगठन और सशक्त होगा। मौके पर अनुज कुमार, निलेश कुमार, रूपेश कुमार सहित करणी सेना के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...