प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 7 -- पट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। पट्टी में जमीन के विवाद में पखवाराभर पूर्व पानी की टंकी पर चढ़ गई थी। पुलिसवालों ने कड़ी मशक्कत से उसे सुरक्षित नीचे उतारा था। रविवार को महिला फिर पानी की टंकी पर चढ़ गई। सीओ ने किसी तरह उसे नीचे उतारा। पट्टी थाना क्षेत्र के महदहा निवासी शिव कुमारी रविवार शाम करीब छह बजे तहसील परिसर स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गई। महिला बार-बार आरोप लगा रही थी कि पुलिस उसकी जमीन कब्जा करा रही है। महिला के पानी की टंकी पर चढ़ने की सूचना पर एसडीएम पूर्णेन्द्र मिश्रा, सीओ मनोज कुमार रघुवंशी, कोतवाल अभिषेक सिरोही फोर्स के साथ पहुंच गए। प्रशासन ने फायर ब्रिगेड टीम भी बुलाई। महिला कुछ समझ पाती तब तक सीओ मनोज रघुवंशी उसके पास पहुंच गए और उसे लेकर नीचे आ गए। महिला को पुलिस कोतवाली ले गई। सीओ ने कहा कि महिला प...