आदित्यपुर, फरवरी 20 -- आदित्यपुर। आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र की उद्यमियों की माने तो जियाडा क्षेत्रीय प्राधिकार (पूर्व में आयडा) का वित्तीय पावर छिनने की वजह से आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र का विकास थम गया है। क्योंकि जियाडा आदित्यपुर का वित्तीय पावर मात्र 25 लाख तक का है। इससे अधिक के विकास कार्यों के लिए क्षेत्रीय प्राधिकार प्रस्ताव बनाकर जियाडा मुख्यालय भेजता है। जिसपर विचार करते हुए रांची से ही टेंडर किया जाता है।जियाडा क्षेत्र में सड़क निर्माण को लेकर एकबार पूर्व में भी टेंडर हुआ था, जिसे रद्द कर दिया गया था। लोकसभा चुनाव के पहले हुए टेंडर को किसी तकनीकी कारण से रद्द किया गया। इसके बाद पुन: विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद हुए टेंडर में मदनलाल बालाजी कंस्ट्रक्शन को काम मिला लेकिन फिर से मामला लटक गया। उद्यमी संगठन इसरो के अध्यक्ष रूपे...