बरेली, नवम्बर 8 -- बरेली। इज्जतनगर क्षेत्र में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी के लापता होने पर उसकी मां ने थाना प्रेमनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनका कहना है कि बेटी इससे पहले 18 जनवरी को घर से लापता हुई थी तो थाना इज्जतनगर में मुकदमा दर्ज किया गया था। दो नवंबर की रात करीब दो बजे वह फिर लापता हो गई और घर से छह हजार रुपये व मोबाइल लेकर गई है। वह मकान मालिक के बेटे के मोबाइल से किसी से बात करती थी। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...