लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 16 -- एक ब्लाक में तैनात महिला एपीओ मंगलवार को दोबारा एसपी ऑफिस पहुंची। उसके साथ हिंदू संगठन के पदाधिकारी भी थे। महिला ने पुलिस को तहरीर दी है। महिला ने अपने ब्लॉक में तैनात लेखाकार पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है। एसपी ने पूरे मामले की जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है। महिला का आरोप है कि तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसको लेकर हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने एपीओ के पक्ष में आवाज बुलंद की। एसपी को दी गई तहरीर में पीड़िता ने बताया कि ब्लाक का लेखाकार उसको देखकर अभद्र टिप्पणी करता है। जिससे वह मानसिक रूप से परेशान है। इस बात की शिकायत बीडीओ से की, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। कार्रवाई न होने से लेखाकार के हौसले बुलंद हैं। आरोप है कि छह नवंबर को उसका हाथ पकड़ते हुए अश्लील हरकत...