फरीदाबाद, जुलाई 18 -- फरीदाबाद। समाधान शिविर, सीएम विंडो और एसएमजीटी पोर्टल पर दर्ज दोबारा आने वाली यानी री-ओपन शिकायतों के जल्द समाधान के आदेश दिए गए हैं। शुक्रवार को मुख्यमंत्री कार्यालय ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए सभी जिलों के उपायुक्तों को निर्देश दिए कि जन शिकायतों का निपटारा पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से किया जाए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद फरीदाबाद के अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान ने अधिकारियों के साथ बैठक कर लंबित शिकायतों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जो शिकायतें पहले हल की जा चुकी थीं लेकिन समाधान से असंतुष्ट होकर दोबारा खोली गई हैं, उन पर विशेष ध्यान दिया जाए। अगर आगामी सप्ताह तक समाधान नहीं हुआ तो जिम्मेदार अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए जाएंगे। एडीसी ने कहा कि सभी विभाग मिलकर समन्वय से काम करें और जन शिकायत निवारण...