नोएडा, अगस्त 11 -- नोएडा। सेक्टर-58 थाना पुलिस ने रविवार रात दोपहिया वाहन चोरी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। दोनों के पास से चोरी की बाइक और अवैध हथियार बरामद हुआ। आरोपियों की पहचान जिला फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद निवासी रिहान और जिला बदायूं के मेशोरपुर गांव निवासी जितेंद्र के रूप में हुई। दोनों आरोपी वर्तमान में जिला गाजियाबाद की खोड़ा कॉलोनी में किराये पर रह रहे थे। आरोपियों के पास से बरामद बाइक चोरी की है। जांच में पता चला कि दोनों ने मिलकर दिल्ली के मयूर विहार स्थित स्मृति पार्क से कुछ दिन पहले चोरी की थी। चोरी के दौरान पकड़े जाने पर लोगों को डराने के लिए अपने पास चाकू रखते थे। पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...