नोएडा, अगस्त 10 -- नोएडा। पुलिस ने शनिवार रात सेक्टर-58 स्थित हनुमान मंदिर के निकट से दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। उनके पास से चोरी की दो बाइक और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। आरोपियों की पहचान सेक्टर-11 स्थित जेजे कॉलोनी निवासी ध्रूव सिंह और गाजियाबाद की खोड़ा कॉलोनी निवासी हर्ष के रूप में हुई। दोनों ने पूछताछ में बताया कि दोनों बाइक पर सवार होकर मोबाइल फोन छीनते थे और बाइक चोरी करते थे। उन्होंने एक बाइक सेक्टर-62 डी पार्क के पास से और दूसरी बाइक बहरामपुर के पास से चोर की थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...