गाज़ियाबाद, अगस्त 15 -- गाजियाबाद। कविनगर पुलिस ने दोपहिया वाहन चोरी करने वाले एक शातिर को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। मौके से उसके पास से चोरी की एक बाइक और फिर बाद में उसकी निशानदेही पर तीन और बाइक बरामद की हैं। एसीपी कविनगर भास्कर वर्मा ने बताया कि पकड़ा गया शातिर अर्थला के रामनगर निवासी संदीप पांचाल है। पूछताछ में उसने बताया कि वह अलग-अलग क्षेत्रों में दोपहिया वाहन चोरी करके सस्ते दामों में बेच देता है। बरामद एक बाइक उसने कविनगर और अन्य तीन बाइक इंदिरापुरम क्षेत्र से चोरी की हैं। एसीपी ने बताया इसके खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...