भागलपुर, सितम्बर 11 -- भागलपुर। गुरुवार दोपहर के वक्त हुई भारी बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। सबसे ज्यादा परेशानी भोलानाथ पुल और बौंसी पुल अंडरपास में हुई। अंडरपास में पानी भर जाने की वजह से वाहन तक इससे पार नहीं कर पा रहे थे। इसके अलावा लोहापट्टी, आसानंदपुर, रामसर, अलीगंज आदि इलाकों में भी नाले उफन कर सड़कों पर बहने लगा। इसकी वजह से लोगों का पैदल चलना तक मुश्किल हो गया। बता दें कि जलजमाव से राहत दिलाने के लिए नगर निगम की ओर से चलाई जा रही नाला उड़ाही का अभियान भी वर्तमान में बंद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...