मुजफ्फरपुर, नवम्बर 19 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं। ब्रह्मपुरा थाना के लक्ष्मी चौक एटीएम गली में बुधवार को अनुराग भारती के घर में दोपहर दो बजे चोरी हो गई। चोर पड़ोसी का बाउंड्री तड़पकर घर में घुसा। इस दौरान चोर का मोबाइल मौके पर गिर गया। चोरों ने घर से करीब तीन लाख रुपये के गहने की चोरी कर ली। अनुराग जब घर पर आए तो चोरी हो चुकी थी। उन्होंने पुलिस को चोरों का एक मोबाइल और एक टोपी दिया है। पुलिस मोबाइल के आधार पर चोर को चिह्नित कर छापेमारी कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...