काशीपुर, मार्च 13 -- सितारगंज। नगर के रामलीला मैदान में गुरुवार की सायं आठ बजे होलिका दहन किया गया। यहां पहुंचे सैकड़ों लोगों ने होलिका दहन के बाद एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। होलिका दहन से पूर्व दिनभर महिलाओं ने होलिका पूजन किया। गुरुवार की सुबह से ही महिलाएं पारंपरिक वेश में सजकर परिवारजनों के साथ रामलीला मैदान पहुंची। यहां दीप जलाकर जल चढ़ाकर होलिका पूजन किया। श्रद्धालुओं ने होलिका पूजन से भगवान नृसिंह, भक्त प्रह्लाद का ध्यान किया। चंदन, अक्षत, फूल सहित पूजन सामग्री चढ़ाई। रामलीला मैदान, नगर व ग्रामीण अंचलों में दिनभर अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे बधाई दी। यहां शिव कुमार मित्तल, महेश मित्तल, सुरेश सिंघल, शिवचरण जिंदल, सुरेश अग्रवाल, सुरेश जैन, संजय जिंदल, राकेश मित्तल, जितेंद्र अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, किशन ला...