कटिहार, दिसम्बर 16 -- कटिहार, वरीय संवाददाता सोमवार की अहले सुबह कटिहार और आसपास के परिक्षेत्र में घना कोहरा छाया रहा। दृश्यता कम होने के कारण राष्ट्रीय उच्च पथ पर चल रहे वाहन चालकों को काफी सावधानी बरतनी पड़ी। कई स्थानों पर वाहन धीमी गति से चलते नजर आए। हालांकि सुबह करीब आठ बजे के बाद कोहरा धीरे-धीरे छंटने लगा और सूरज की किरणें निकलते ही मौसम साफ हो गया। दिन चढ़ने के साथ ही कटिहार का मौसम पूरी तरह संतुलित और सुहावना बन गया। धूप निकलने से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई और लोगों को हल्की गर्मी का एहसास हुआ। दोपहर के समय धूप तीखी रही, जिससे लोग खुले स्थानों पर धूप सेंकते दिखे। ग्रामीण इलाकों में किसान खेतों की ओर निकल पड़े, वहीं शहर में जनजीवन सामान्य रहा। अगले 48 घंटे के बाद रात के तापमान में गिरावट कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक पंकज कुमार क...