बरेली, दिसम्बर 21 -- कॉलेज से लौट रही छात्रा रास्ते से ही अपने दोस्त संग चली गई। इसके बाद उसके अपहरण की अफवाह फैल गई। पिता ने बहलाकर ले जाने के आरोप में थाना बिथरी में रिपोर्ट लिखाई और शाम को पुलिस ने उसे बरामद कर लिया। बिथरी क्षेत्र के गांव की रहने वाली 15 वर्षीय छात्रा शनिवार दोपहर करीब 1:15 बजे अपनी सहेलियों के साथ कॉलेज से लौट रही थी। इसी दौरान शिव रतन शादी हॉल के पास एक कार आकर रुकी और छात्रा में उसमें बैठकर चली गई। मगर सहेलियों ने उसके अपहरण की अफवाह फैला दी, जिससे हड़कंप मच गया। इधर छात्रा के पिता ने मीरगंज के गांव सल्था निवासी सोनू और उसके दो साथियों के खिलाफ बेटी को बहलाकर कार से ले जाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज करा दी। इंस्पेक्टर सीपी शुक्ला ने बताया कि छात्रा को बरामद कर लिया गया है। उसने बताया है कि वह अपने दोस्त संग शादी करने...