सीतामढ़ी, जून 2 -- पुपरी। पुपरी शहर में जाम की समस्या ठोस कार्रवाई के अभाव में लाइलाज बन चुका है। रविवार को चिलचिलाती धूप में अनुमंडल व स्थानीय प्रशासन के द्वारा शहर के चौक-चौराहों को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। प्रशासनिक पदाधिकारी कार्यवाही करने के बाद अपने अपने कार्यालय को लौट गए। फिर आदतों से लाचार छोटे छोटे दुकानदारों द्वारा पुनः सड़कों व चौराहों पर दुकानें सजाकर स्थिति पूर्ववत बना दिया। इससे प्रशासनिक कार्यवाही को धक्का लगा है। सड़क जाम की स्थिति का स्थायी निदान के लिए नगर प्रशासन के द्वारा उपाय किए गए। लेकिन इसे सख्ती के साथ अमल में नहीं लाया जा सका। शहर में सड़क जाम की समस्या के निदान के लिए नगर प्रशासन के द्वारा बनाए गए नो पार्किंग जोन का सख्ती से अनुपालन कराना आवश्यक है। वही शहर में सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराकर छोटे छोटे दुक...