समस्तीपुर, नवम्बर 14 -- समस्तीपुर। शहर के सबसे अधिक व्यस्त चौराहों में शामिल मगरदही चौराहा भी दिन भर शांत रहा। वाहनों की आवाजाही कम होने के कारण मंगलवार को ट्रैफिक जाम की समस्या नहीं हुई। हालांकि दोपहर बाद जैसे ही मतगणना केंद्र की ओर से वाहनों की आवाजाही शुरु हुई तो मगरदही चौराहा अति व्यस्त हो गया और चहल पहल काफी बढ़ गयी। इस दौरान ट्रैफिक डीएसपी के द्वारा भी सभी कर्मियों को अपने-अपने स्थल पर तैनात रहने का निर्देश दिया जा रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...