वाराणसी, मई 12 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। गंगा के मैदानी इलाकों से पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद तापमान जोर दिखाने लगा है। मौसम विभाग की वेबसाइट आईएमडी के अनुसार सोमवार और मंगलवार को लू चलेगी। 14 मई से हीटवेव के साथ पारा 44 डिग्री के आसपास पहुंच जाएगा। आगे चार पांच दिन यह स्थिति रहने के बाद अरब सागर में बने चक्रवाती संचरण से पूर्वी इलाकों में आंधी-बारिश होगी और आर्द्रता बढ़ने से तापमान में थोड़ी कमी आएगी। इससे पहले रविवार सुबह तेज धूप निकली थी। दोपहर में गर्म हवा लू का एहसास करा रही थी। करीब तीन बजे अचानक आसमान में काले बादल छाए। इस दौरान करीब 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चल रही थी। भगवानपुर, सुंदरपुर, गोदौलिया सहित अन्य क्षेत्रों में करीब पांच मिनट बूंदाबादी हुई। इसके बाद हल्की उमस बढ़ गई। वहीं रात में रामेश्वर क्ष...