बहराइच, सितम्बर 2 -- बहराइच,संवाददाता। मंगलवार को दोपहर बाद आसमान में काले बादल छा गए। गरज-चमक संग झमाझम बारिश शुरू हो गई। इससे शहर के नाले तक उफान मार गए। निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा होने से लोग परेशान हुए। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक रुक-रुक बारिश होते रहने की संभावना जताई है। पुरवा हवाएं चलने के साथ रिमझिम बारिश शुरू हो गई। देखते ही देखते बारिश तेज हो गई। लगभग दो घंटे की बारिश में शहर के अधिकांश गलियों में पानी भर गया। शहर की मुख्य सड़कों पर जलभराव की स्थिति देखी गई, हालाकि बारिश थमने के कुछ देर बाद पानी हटने से लोगों को राहत मिली, लेकिन निचले इलाकों में जल निकासी को लेकर कोई व्यवस्था न होने से जलभराव से लोग जूझ रहे हैं। मौसम वैज्ञानिक डॉ सीताराम मिश्र ने बताया कि लगभग सात मिली मीटर बारिश रिकार्ड की गई है। आगे भी मध्यम बार...