हल्द्वानी, जुलाई 13 -- हल्द्वानी, संवाददाता हल्द्वानी में रविवार को मौसम ने एक बार फिर करवट ली, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। सुबह की शुरुआत तेज धूप के साथ हुई, जिसने शहर को दिन के शुरुआती घंटों में गर्मी का अहसास कराया। हालांकि, दोपहर होते-होते आसमान का मिजाज पूरी तरह बदल गया। करीब 1:30 बजे के बाद काले बादल छाने लगे और ठंडी हवाएं चलने लगीं। इसके तुरंत बाद ही बारिश का दौर शुरू हो गया। अचानक हुई इस बारिश ने लोगों को काफी राहत पहुंचाई। पंतनगर विश्वविद्यालय के मौसम विशेषज्ञ डॉ. आरके सिंह ने बताया कि रविवार को हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने नैनीताल जिले के लिए अगले दो दिन हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...