गंगापार, नवम्बर 13 -- भूमि के क्रय विक्रय प्रणाली को और अधिक पारदर्शी और अद्यतन करने के लिए नए पोर्टल का विकास राजस्व विभाग द्वारा किया गया है, जो कि विभाग, क्रेता, विक्रेता के लिए बहुत सुविधाजनक होता नहीं दिख रहा है। सर्वर डाउन होने की वजह से रजिस्ट्री होने में विलंब हो रहा है। जिससे रजिस्ट्री की संख्या और राजस्व की आमद प्रभावित हो रही है। भूमि के क्रय विक्रय व उसके अभिलेखों को पारदर्शी बनाने के लिए रजिस्ट्री पोर्टल को अपडेट किया गया है। लेकिन यह अपडेशन क्रेताओं, विक्रेताओं और विभाग तीनों के लिए बहुत अधिक सुविधाजनक नहीं प्रतीत हो रहा है। पहले जहां औसतन तीस से चालीस रजिस्ट्री दिनभर में हो जाया करती थी। पर अब सर्वर डाउन होने से इसकी संख्या में काफी गिरावट आई है। इससे राजस्व लाभ भी प्रभावित हो रहा हैं। धीमी गति और सर्वर डाउन की वजह से बुधवा...