बदायूं, अगस्त 4 -- जिले में पिछले एक सप्ताह से मौसम का मिजाज खुशनुमा बना हुआ है लेकिन बादलों के बीच केवल रिमझिम बारिश हो पा रही है। दोपहर बाद काली घटाएं छांई और फिर झमाझम बारिश शुरू हो गई। शहर से देहात तक दोपहर बाद और देरशाम तक झमाझम बारिश हुई है। झमाझाम बारिश से गर्मी से राहत तो मिल गई है लेकिन राहगीरों सहित आमजन के लिए जलभराव की समस्या ने परेशान कर दिया है। रविवार की सुबह घने बादलों के बीच हुई और बूंदाबांदी हो रही थी। कुछ घंटे बाद ही रिमझिम बारिश शुरू हो गई और दिनभर बार-बार रुक-रुक कर रिमझिम बारिश होती रही है। दिन का अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहा है। बारिश की वजह से लोग घरों से निकले तो छाता लेकर निकले और रिमझिम बारिश की वजह से शहर में कई जगह कीचड़ और जलवाराव की समस्या उत्पन्न हुई है। शाम को चार बजे के बाद शहर ...