मुरादाबाद, अगस्त 20 -- क्षेत्र के गांव में दो पक्ष की महिलाओं में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। दोनों पक्षों ने थाने पहुंचकर एक दूसरे पर छेड़छाड़ का आरोप लगा दिया। छजलैट थाना क्षेत्र के गांव पोटा में एक तरफ दो बहनों व एक पक्ष की महिला में सरकारी नल पर कहासुनी हो गई। इसके बाद हाथापाई शुरू हो गई। इसी बीच बचाव करने दोनों पक्षों के युवक भी आ गये लेकिन महिलाएं शांत नहीं। एक युवक सिर में ईंट लगने के कारण घायल हो गया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के पक्ष के युवकों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाकर तहरीर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...