सहारनपुर, अप्रैल 26 -- सहारनपुर नगरायुक्त शिपू गिरि के निर्देश पर नगर निगम ने हर रोज रोस्टर के अनुसार सुबह के समय भी वार्डो में फॉगिंग कराना शुरु कर दिया है। आज दस वार्डों में फॉगिंग की। उधर, शहर में कूड़ा उठान तथा डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन नेटवर्क को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए नगरायुक्त ने आईटीसी मिशन सुनहरा कल और उससे जुडे़ एनजीओ प्रतिनिधियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। शुक्रवार को नगर निगम की टीमों ने वार्ड 64 वुड सीजनिंग, वार्ड 65 कमेला कॉलोनी, वार्ड 61 आजाद कॉलोनी, वार्ड 51 रानी बाजार, वार्ड 67 दरा अली बैरुन, वार्ड 6 वर्धमान कॉलोनी, वार्ड 30 मदनपुरी कॉलोनी, वार्ड 63 साबरी का बाग, वार्ड 68 अली अहग्रान व वार्ड 62 याहियाशाह में फॉगिंग कराई। शहर के अन्य दस वार्डो में रोस्टर के अनुसार शाम को फॉगिंग करायी जाएगी। - कूड़ा उठान तथा डोर टू डोर क...