गंगापार, जनवरी 25 -- घूरपुर के कांटी गांव में रविवार को उस वक्त कोहराम मच गया, जब सड़क हादसे में मृत दो किशोर का शव पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचा। शव पहुंचते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया, वहीं पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। दोनों के परिजन फूट-फूट कर रो पड़े। उनके आंसुओं को देखकर वहां मौजूद ग्रामीणों की आंखें भी नम हो गईं। रिंकू सिंह और शोभित की मौत के बाद से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा रहा। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचा तो परिजनों समेत ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। रिंकू और शोभित की माताएं अपने पुत्रों के शव को देखते ही दहाड़ें मारकर रोने लगीं। बता दें कि प्रयागराज रीवा राजमार्ग के कांटी गांव की तरफ से आने वाले वाहन सीधे टकरा जाते हैं। वर्तमान में कांटी एक्सीडेंटल पॉइंट बन चुका है। वहां दोनों तरफ से आने वाले ...