नई दिल्ली, अप्रैल 2 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। नंदनगरी पुलिस ने बुधवार को एक हथियारबंद बदमाश को दोनाली बंदूक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी पर आर्म्स एक्ट के अलावा एनडीपीएस एक्ट के तहत भी मामले दर्ज हैं। पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि मंगलवार रात करीब 11.30 बजे गुप्त सूचना के आधार पर पीली मिटटी पार्क, सुंदर नगरी इलाके में योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाकर आरोपी को दबोचा गया। तलाशी लेने पर उसके पास मौजूद बैग से एक दोनाली बंदूक बरामद हुई। आरोपी की पहचान सुंदर नगरी, नंद नगरी निवासी 24 वर्षीय आमिर के रूप में हुई। फिलहाल पुलिस उसे हथियार की आपूर्ति कराने वाले के बारे में पूछताछ कर छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...