अलीगढ़, सितम्बर 25 -- अलीगढ़। शेखर सर्राफ मेमोरियल हॉस्पिटल की नई शाखा शेखर सर्राफ मेडी क्लिनिक का बुधवार को दोदपुर में शुभारंभ हुआ। वरिष्ठ दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. फरहीन इमरान व हॉस्पिटल की चेयरपर्सन लाजेश कुमारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्धाटन किया। हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक सुमित सर्राफ ने बताया कि इस मेडी क्लिनिक को अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित किया गया है। यहां फिजिशियन, हृदय रोग विशेषज्ञ, जनरल सर्जन, किडनी रोग विशेषज्ञ, कैंसर रोग विशेषज्ञ , त्वचा रोग विशेषज्ञ, रेडियोलॉजी, पैथोलॉजी व फ्री एंबुलेंस सहित सभी चिकित्सीय सेवाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगी। 30 सितंबर फिजिशियन, त्वचा रोग व जनरल सर्जन द्वारा निशुल्क परामर्श दिया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व एमएलसी जगवीर किशोर जैन, अमित सर्राफ, आकांक्षा सर्राफ, संजय माहेश्वरी, डॉ. संजीव कुमार, ...