बागपत, सितम्बर 29 -- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड दोघट के द्वारा बामनौली गांव में पथ संचलन निकाला गया, जिसमें स्वयं सेवकों ने गणेशवेश में संघ और देश भक्ति के गीतों के साथ में पथ संचलन किया। पथ संचलन ने समूचे गांव में भृमण किया। बामनौली गांव में रविवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ खंड दोघट के द्वारा पथ संचलन निकाला गया। स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए प्रांत प्रौढ़ कार्य सहप्रमुख रामभरोसे लाल भाई जी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ अनेकता में एकता की भावना के साथ जन-जन में राष्ट्र प्रेम की ज्योति को प्रज्ज्वलित कर रहे है। स्वयं सेवक संघ के केसरी ध्वज की छत्र छाया में प्रेरणा लेकर संघ के स्वंय सेवक राष्ट्र को ऊंचाई प्रदान कर रहे है। पथ संचलन ने समूचे गांव में भृमण किया। ग्रामीणों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा करते हुए पथ संचलन का स्वागत किया। पथ स...