सोनभद्र, अप्रैल 11 -- सिंगरौली,हिन्दुस्तान संवाद। सिंगरौली जिले के मुहेर इलाके की रहने वाली सीता देवी शाह को उसके रिश्ते के भांजे ने छ: लाख का चूना लगा दिया। पुलिस से की शिकायत में आरोप लगाया है कि भांजे भगवान दास ने पैसे दोगुना करने का झांसा देकर उससे 6 लाख रुपए ले लिए लेकिन दो साल बाद भी लौटा नही रहा। पुलिस अधीक्षक से की शिकायत में कहा है कि उसे मिले मुआवजे की 12 लाख की रकम में से एक साल में पैसे दोगुने होने का लालच दिया जिस पर बैंक खाते से 6 लाख रुपए भगवान दास के बताए खाते में ट्रांसफर कर दिए। पैसे मांगने पर उल्टा अब उनके बच्चे को जान से मारने की धमकी भी दे रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...