हाथरस, जुलाई 17 -- हाथरस। जयपुर-बरेली हाइवे पर आधी रात को गांव नगला गोपी के निकट दो ट्रक आपस में भिड़ गए। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। यहां पर घायल को एक ट्रक चालक को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। कोतवाली मुरसान क्षेत्र के नगला गोपी के निकट जयपुर-बरेली हाइवे पर आधी रात को दो ट्रक आपस में भिड़ गए। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। एक ट्रक चालक जितेंद्र पुत्र साहस सिंह निवासी श्यामगढ़ी अलीगढ़ घायल हो गया। हादसे के बाद घायल को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां पर उसके परिवार के लोग भी आ गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...